दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। शहरी भाग के अंदर फुटपाथ ना होने से आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के बाद की गई शिकायत के निदान में फुटपाथ निर्माण की मंजूरी मिल गई है। जल्द ही नौगवां चौराहे से गत्ता फैक्ट्री तक पटरी निर्माण शुरू होगा। पिछले महा हुई दुर्घटना के बाद अधिवक्ता कीरत प्रसाद ने जिलाधिकारी को संबोधित एक शिकायती पत्र देकर फुटपाथ निर्माण कराए जाने की मांग की थी, इसके बाद डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने शिकायती पत्र को लोक निर्माण विभाग के लिए प्रेषित कर दिया और शिकायती पत्र नेशनल हाईवे के अधिकारियों को भेजा गया।
एक माह पूर्व डीएम से की गई थी शिकायत
शिकायती पत्र पर विचार करने के बाद सड़क सुरक्षा समिति की सिफारिश पर एनएच 731 के दोनों साइड शहरी भाग को समतल करने के निर्देश हैं। जगदीश प्रसाद अधीक्षण अभियंता राष्ट्रीय मार्ग लोक निर्माण विभाग बरेली ने फुटपाथ निर्माण के लिए 1346.34 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।