पीलीभीत: एआरटीओ ने ओवरलोड वाहनों के काटे चालान

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। डीएम के निर्देश पर एआरटीओ ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर चालान काटे और जुर्माना वसूल किया। अचानक हुई कार्रवाई से वाहन चालकों में अफरा तफरी मची रही। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने तहसील बीसलपुर में 3 ओवरलोड ट्रक का चालान किया, वाहनों पर 30 टन, 35 टन ओवरलोड रेता बजरी भरी पाई गई। एक अन्य पर 8 टन ओवरलोड थी, 3 वाहनों के चालान से रुपए 228000 प्रशमन शुल्क वसूल किया गया। अभियान में स्कूली वाहनों की चेकिंग की गई और एक प्राइवेट वैन साहूजी महाराज विद्यालय के बच्चों को ले जा रही थी, अभिलेख न होने पर थाना बीसलपुर में सीज की गई।

वैन का टैक्स और फिटनेस फेल था। पीलीभीत शहर में चेकिंग के दौरान कृषि कार्य को पंजीकृत दो ट्रैक्टर ट्रॉली से मेली ढुलाई पकड़ी गई। दोनों वाहनों को चालान करते हुए थाना सुनगढ़ी में खड़ा कराया गया हैं। प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान परिवहन नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए वाहनों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट