पीलीभीत। मुख्य मार्गों पर ओवरलोडिंग लेकर चल रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई। एआरटीओ ने अभियान चलाकर चालान काटे और जुर्माना वसूल किया है।
ओवरलोडिंग की शिकायतो का संज्ञान लेकर एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने सोमवार रात्रि से मंगलवार अपराह्न तक पीलीभीत, शाहजहांपुर जनपदीय सीमा क्षेत्र में ओवरलोडिंग के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया। मार्ग से गुजर रहे वाहनों की सघन चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान वाहनों में लदे माल का उनके प्रपत्रों से मिलान किया गया, छह वाहनों में क्षमता से अधिक माल, दो वाहनों में वेगास एवं चार वाहनों में खनन संबंधी माल का परिवहन होते पाया गया। इन वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए चार वाहनों को सीज एवं दो वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई। प्रवर्तन कार्यवाही से 2.32 लाख रुपए प्रशमनन शुल्क वसूल हुआ।
कार्यवाही से ओवरलोडिंग करने वाले वाहन चालकों में खलबली मची रही। साथ क्षमता से अधिक सवारियों का परिवहन कर रहे ऑटो, टेंपो एवं मैजिक वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।