पीलीभीत: पीलीभीत में ड्रग माफिया की 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पुलिस ने ड्रग माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति को कुर्क किया है। थाना गजरौला पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए ढाबा संचालक को ड्रग माफिया करार दिया था, इसके बाद मामले की परतें खुलना शुरू हुईं और पुलिस के हाथ काफी सुबूत लगे। ढाबा चलाने की आड़ में ड्रग माफिया ने करोड़ों की संपत्ति बना ली थी और पुलिस ने विवेचना के दौरान अवैध संपत्ति का पर्दाफाश किया। इसके साथ ही ड्रग माफिया को जेल पहुंचाने के बाद कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी। जिला मजिस्ट्रेट से अनुमोदन के बाद मंगलवार को 7 करोड़ 2 लाख 32 हजार 29 रुपए की संपत्ति को जप्त कर लिया गया है।

गजरौला कला पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

थाना गजरौला कला पुलिस ने अवैध असलहों की तस्करी में ढाबा संचालक जसवीर सिंह पुत्र मेजर सिंह निवासी पिपरिया भजा को गिरफ्तार किया था। इसके बाद एक बड़े गैंग का खुलासा हुआ और जसवीर सिंह मादक पदार्थों से लेकर कई बड़े अपराधियों में लिप्त पाया गया।

इसके साथ जजविन्दर सिंह निवासी पकड़िया मोहल्ला थाना न्यूरिया और सुखवीर सिंह निवासी गांव हल्दीडेंगा थाना खटीमा भी शामिल थे, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया और उसके बाद गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। पुलिस रिकॉर्ड में जसवीर सिंह पर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। जनपद पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी में एक मुकदमा और पांच मुकदमे थाना गजरौला कला में पंजीकृत हैं। मुकदमों में एनडीपीएस एक्ट, अवैध असलहा रखना और गैंगस्टर की कार्रवाई शामिल है।

ड्रग माफिया जसवीर सिंह के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार लक्षकार से संपत्ति कुर्क करने का आदेश मिलते ही पुलिस ने न्यू पंजाबी ढाबा, हरियाणा ड्राइवर ढाबा और एक मकान को कुर्की में शामिल किया है। मंगलवार को पुलिस ने उप जिला मजिस्ट्रेट योगेश गौड़, सीओ सिटी सतीश चन्द्र शुक्ल, थाना प्रभारी आशुतोष रघुवंशी के साथ पहुंचकर 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें