दियोरिया कलां,पीलीभीत। बीसलपुर में हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार रोकने की मांग को लेकर बीसलपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर बीसलपुर हिंदू महासभा ने उप जिलाधिकारी बीसलपुर महिपाल सिंह को विरोध पत्र सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि बंगलादेश में मंदिरों के रख-रखाव एवं सुरक्षा को लेकर चिंतित है। बंगलादेश में रह रहे ऐसे अल्पसंख्यक हिंदू जो भारत आना चाहते है उनके लिए भारत सरकार उचित योजना बनाए।
बंगलादेश में कट्टरपंथियों द्वारा अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ की जा रही लूट-पाट , बलात्कार एवं निर्मम हत्याओं जैसी जघन्य घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की गई। भारत सरकार को बंगलादेश सरकार की अंतरिम सरकार पर अंकुश लगवायाजाए।
छह सूत्रीय ज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजा गया है। इस दौरान नगर अध्यक्ष सुनील अवस्थी, नगर महामंत्री महंत अवनीश रतन, अवधेश मिश्रा, रितिक मिश्रा, उमेश वर्मा, निकुंज कुमार, हरीश कुमार, विशाल बाबू सर्वेश कुमार कश्यप आदि मौजूद रहे।