पीलीभीत। विकासखंड पूरनपुर में बीडीसी महासंघ ने निविदा निरस्त करने को लेकर ब्लॉक परिसर में धरना दिया और विरोध पत्र कार्यवाहक ब्लॉक प्रमुख उप जिलाधिकारी को सौंपा है।
क्षेत्र पंचायत निधि से होने वाले विकास कार्यों को लेकर टेंडर प्रक्रिया पर आरोप लगाते हुए बीडीसी महासंघ के जिला अध्यक्ष अतिन्दर पाल सिंह ने कार्यवाहक ब्लॉक प्रमुख एसडीएम पूरनपुर राजेश शुक्ला को विरोध पत्र सुपुर्द करते हुए निविदा निरस्त करने की मांग की है। विरोध पत्र में आरोप लगाया गया है कि पूर्व में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अनदेखा कर गैर लोगों के कार्य किया जा रहे हैं। आरोप पत्र में रेशों पूरा न होने की बात कही गई है और कमीशन लेने का आरोप भी लगाया है। बीडीसी महासंघ ने अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी है। विरोध करने वालों में मुख्य रूप से अजय भारती प्रदेश सचिव, महेश कुशवाहा ब्लॉक अध्यक्ष, सदाकत अली संगठन मंत्री, यूनुस, मोहम्मद रफीक, सूरजपाल आदि लोगों के नाम शामिल है।
इंसेट बयान – अरुण कुमार सिंह खंड विकास अधिकारी।
जिन टेंडर में घपला बाजी का आरोप लगा था उनको निरस्त करके नए टेंडर हुए है जिसमें नियम और संयम के साथ वीडियोग्राफी कराई गई है। सभी आरोप निराधार हैं।