पीलीभीत: पूर्व ब्लाक प्रमुख के विरोध पर बीडीओ का तबादला 

पीलीभीत। खंड विकास अधिकारी का तीखा विरोध होने के बाद आखिरकार बीसलपुर के लिए रवाना कर दिया गया। उनके स्थान पर पूर्व में तबादलारत बीडीओ को भेजा है। 

लोकसभा चुनाव से पूर्व क्षेत्र पंचायत निधि के करोड़ों रुपए के टेंडर में भ्रष्टाचार का आरोप झेल रहे चर्चित खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह को आखिरकार बीसलपुर ब्लॉक के लिए रवाना कर दिया गया। इससे पहले पूर्व ब्लाक प्रमुख पति अतिन्दर पाल सिंह ने ट्रांसफर होने के बाद भी विकासखंड ना छोड़ने की शिकायत जिला अधिकारी से करते हुए धरना देने की चेतावनी दी थी।

खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह पर चुनाव से पहले क्षेत्र पंचायत निधि के करोड़ों रुपए के टेंडर में घपले बाजी करने का गंभीर आरोप भी लगा था। साथ ही बीडीसी महासंघ ने भी खंड विकास अधिकारी का तीखा विरोध किया था। उसके बाद बीडीओ अरुण कुमार सिंह को पूरनपुर से हटाकर बीसलपुर के लिए ट्रांसफर कर दिया था।

लेकिन लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने तक खंड विकास अधिकारी पूरनपुर में मौजूद रहे। चुनाव समाप्त होते ही विकासखंड पूरनपुर में एक बार फिर विरोध के सुर अधिकारियों तक पहुंचने लगे और आखिरकार डीएम के हस्तक्षेप पर सोमवार को खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह को पूरनपुर से हटकर बीसलपुर भेजा गया है। इसके साथ ही विकास कार्यों को गति देने के लिए बीसलपुर विकासखंड के बीडीओ शिरीष वर्मा को पूरनपुर का नया बीडीओ बनाया गया है। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देशन में की गई कार्रवाई के बाद विकासखंड पूरनपुर में चल रही खींचतान पर विराम लग गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें