
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। पूरनपुर तहसील कार्यालय में रिश्वतखोर कानूनगो की पिटाई से हड़कम्प मच गया। इस दौरान हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पूरनपुर तहसील परिसर में तैनात कानूनगो वली अहमद का आरोप है कि सेहरामऊ थाना समाधान दिवस में बहादुरपुर गांव की जमीन का विवाद आया था। अधिवक्ता रजनीश पांडे चार साथियों के साथ तहसील कार्यालय में पहुंचे और कानूनगो ने मामले में जांच चलने की बात कही। आरोप हैं कि इस बात से नाराज अधिवक्ताओं ने कानूनगो के साथ गाली गलौज कर पिटाई कर दी, अधिवक्ता रजनीश पांडे का आरोप है कि वह जानकारी करने गये थे तो इस पर कानूनगो ने धक्का मारकर कार्यालय से निकाल दिया।
अधिवक्ताओं ने रिश्वत मांगने का आरोप लगाकर काटा हंगामा
फिलहाल दोनों ही मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई। अचानक कानूनगो वली मोहम्मद को सीएचसी में भर्ती करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं अधिवक्ता रजनीश पांडे को खून बहने की हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मारपीट की वारदात के बाद प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन ने कोतवाली का घेराव करते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दूसरी ओर राजस्व विभाग में भी आक्रोश है।