पीलीभीत : करवा चौथ से पहले पति को नशीली गोलियां खिलाकर फरार हुई दुल्हन

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर में ससुरालियों को नशीली गोलियां खिलाकर बेहोश कर दिया। उसके बाद नवविवाहिता अपने मामा के साथ फरार हो गई। सुबह घर पर विवाहिता को न पाकर होश उड़ गए। पति ने ससुरालयों से जानकारी की तो उसे धमकाया। मामले में शिकायत पुलिस से की है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसकी की शादी शाहजहांपुर जिले के खुटार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती के साथ एक सप्ताह पहले हुई थी।

तीन दिन पहले ही युवक उसकी विदा कराकर घर लाया था। विगत 31 अक्टूबर को रात्रि में नवविवाहिता ने ससुरालियों को किसी चीज में नशीली गोलियां मिला दिया। खाना खाने के बाद सभी गहरी नींद में हो गए। इसका फायदा उठाकर नवविवाहिता ने कोतवाली क्षेत्र के ही एक गांव निवासी अपने सगे मामा को बुला लिया। दोनों घर में राखी पचास हजार रुपये की नगदी लेकर अपने सगे मामा के साथ फरार हो गई। सुबह जब ससुराली उठे तो नवविवाहित घर से गायव मिली।

इस पर उसके होश उड़ गए। घर से पीड़ित की बाइक भी गायब मिली। पति ने ससुरालियों से इसकी जानकारी जुटा तो ससुरालयों ने जानकारी देने से इनकार करते हुए उससे अभद्रता शुरू कर दी। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर मामले की पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाल प्रवीण कुमार ने बताया तहरीर मिली है। जिस पर जांच कराई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक