दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। बिलसंडा में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने कई समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन शरू किया। बैठक कर समस्याओं पर विचार विमर्श करने के बाद हुए मागों का ज्ञापन बीडीओ को सौंपा है। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष वीरपाल राजपूत ने की। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले बीडीओ को ज्ञापन देते हुए कहा कि ब्लॉक से दो साल पहले तबादला हो चुके बाबू कुलदीप सक्सेना ने ब्लॉक से हट जाने के बाद भी सरकारी आवास को नहीं छोड़ा, आवास पर उनका करीब 20 साल से कब्जा है जो कि नियमानुसार गलत है। इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने कुलदीप सक्सेना पर ब्लॉक परिसर की सरकारी जगह पर अवैध रूप से टीन शेड डालकर कब्जा करने का भी आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
ब्लॉक परिसर की सरकारी जगह पर अवैध रूप से डाली गई टीन शेड का मामला
वहीं बिजली बिल निकालने में मनमाने तरीके से धांधली करने व आवारा पशुओं से निजात दिलवाने एवं गाँव में बंदरों के आतंक से परेशान लोगों की समस्या को दूर करवाने की भी मांग की है। प्रधानमंत्री आवास व शौचालयों में प्रधान व सचिवों पर धांधली करने का आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग की। किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बीडीओ को दिए गए ज्ञापन में कहा कि बजाज चीनी मिल किसानों का पुराना गन्ना भुगतान नहीं किया गया है जबकि नया पेराई सत्र शुरू होने वाला है।
बता दे कि भाकियू ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पेराई सत्र शुरू होने से पहले किसानों का बकाया भुगतान नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन चीनी मिल का घेराव करेगी। ज्ञापन बीडीओ अमित शुक्ला को देकर समस्याओं को दूर करवाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में तहसील अध्यक्ष संतराम कुशवाहा, ब्लॉक अध्यक्ष वीरपाल राजपूत, रामौतार, रामपाल, राजेंद्र प्रसाद, राजकुमार, गोपाल, मोतीराम आदि लोग शामिल हुए।