दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। किसानों की ज्वलंत समस्याओं को बिंदु बार मांग पत्र में शामिल करते हुए भारतीय किसान यूनियन ने एक लिखित ज्ञापन नायब तहसीलदार सदर को सौंपा है। मांग पत्र में 7 बिंदुओं पर किसानों की समस्याओं को शामिल किया गया। किसानों की समस्याओं के निदान के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है। भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक के जिला अध्यक्ष मंजीत सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को मंडी समिति में मासिक पंचायत के दौरान किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन के बाद सात सूत्रीय ज्ञापन तैयार किया गया। भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की प्राथमिक समस्याओं में से छुट्टा पशुओं पर रोक लगाने की मांग की है।
थाना प्रभारी माधोटांडा को हटाने की मांग कर रहे भाकियू पदाधिकारी
अवैध खनन भी भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक का मुद्दा बना और इस पर कार्रवाई के लिए लिखा गया है। तहसील कलीनगर के गांव सिमरा तालुका महाराजपुर में सीलिंग की भूमि पर हो रही अवैध खेती-बाड़ी पर कार्रवाई और जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की गई। गन्ना किसानों की समस्या को भी प्राथमिकता से रखा गया है और भारतीय किसान यूनियन ने कोर्ट के आदेश अनुसार गन्ना भुगतान करने की मांग को एक बार फिर बुलंद किया। पूरनपुर सहकारी चीनी मिल में तैनात सीसीओ पर अभद्रता करने सहित अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए गए हैं और मामले की जांच कराने की बात कही गई है।
माधोटांडा थाना प्रभारी पर भी फरियादियों व किसानों के साथ अभद्रता करने का आरोप है और उनको हटाकर व्यवहार कुशल निरीक्षक की तैनाती करने की मांग की गई। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष मंजीत सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार सदर राम जी को सौंपा गया है। इस दौरान मुख्य रूप से जिला प्रभारी दिनेश कुमार, रामगोपाल ब्लॉक अध्यक्ष, बबली देवी महिला ब्लॉक अध्यक्ष, राजेंद्र, रामस्वरूप, नरेश, मुखराम, रामकुमार प्रजापति, अरविंद यादव आदि मौजूद रहे।