दैनकि भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। पुलिस ने एक मोबाइल चोरी के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है। आरोपियों के पास से आधा दर्जन से अधिक मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। थाना गजरौला क्षेत्र के गांव अटकोना निवास सुशील कुमार पुत्र चंद्र सेन का दिन के 2ः30 बजे मोबाइल चोरी हो गया था। इसके बाद मामले की तहरीर थाना गजरौला में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी को दी गई। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया और मामले की विवेचना शुरू कर दी गई।
घर के बरामदे से चोरी हुआ था मोबाइल
मोबाइल चोरी के केस में पुलिस सर्विलांस के जरिए आरोपी तक पहुंच गई। तफ्तीश के दौरान पुलिस ने आरोपी रमेश, अखिलेश पुत्रगण काशीराम निवासी अटकोना व बिठौरा कलां के महेंद्र पाल पुत्र दीनदयाल के पास से 7 मोबाइल बरामद किए हैं। बरामद सभी मोबाइल चोरी के बताए गए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक प्रेमचंद, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार और कांस्टेबल योगेंद्र कुमार शामिल है। थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि पुलिस ने विवेचना के दौरान तीनों आरोपियों के पास से चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं और सभी को जेल भेजा गया है।