[ लूट के बाद खड़े ग्रामीण ]
दैनिक भास्कर ब्यूरो,
पूरनपुर-पीलीभीत। ग्रामीण को बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने बंधक बना लिया। चिखने चिल्लाने पर मुंह में कपड़ा ठूंस कर तमंचे की नोक पर घर में रखी नगदी व जेवरात लूट लिए। बदमाश दंपति को बंधक बनाकर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी से खलबली मच गई। पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र भेजकर लूट की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग उठाई है।
कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के गांव टांडा छत्रपति निवासी रामकुमार ने बताया कि वह बुधवार रात्रि लगभग डेढ़ बजे पेशाब के लिए घर से बाहर निकला तो एक बाइक खड़ी हुई थी। पीछे से आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने ग्रामीण के पेट में चाकू लगाकर दबोच लिया।
बदमाशों ने ग्रामीण को तमंचे की नोक पर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। घर के अंदर ले जाकर दंपति को बंधक बना दिया। एक बदमाश दंपति को गन पॉइंट पर लेकर पास में ही बैठा रहा। दो बदमाशों ने आवास निर्माण के लिए घर में रखी तीस हजार की नगदी, कुंडल, सोने का पेंडल लूट लिये। शिकायत पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। परिवार को बंधक बना कर असलहा लहराते हुए फरार हो गए।
बमुश्किल बंधन मुक्त होने के बाद दंपती के चीखने चिल्लाने पर आस पड़ोस के दर्जनों ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। बदमाशों द्वारा परिवार को बंधक बनाकर लूट करने की वारदात की जानकारी से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में पीड़ित से जानकारी जुटाई। पीड़ित का कहना है कि पुलिस लूट की घटना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने का दबाव बना रही है। पीड़ित रामकुमार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर लूट की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
बयान- जगत सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पूरनपुर।
मामला संदिग्ध है, पीड़ित के आधार पर मोटरसाइकिल संचालक को बुलाया गया था। पूछताछ की गई तो पता चला कि वह पेंटर का काम करता है, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।