दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। बीलसपुर में ब्लॉक संसाधन केंद्र बीसलपुर में दिव्यांग स्कूली बच्चों को उपकरण बांटे गए। भाजपा विधायक ने उपकरण वितरण करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों भी प्रतिभाओं से भरे होते है। उसके साथ समान बच्चों की तरह व्यवहार करना चाहिए। इसके साथ ही विधायक ने शासन की योजनाओं का बखान किया। शासन से तमाम कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, दिव्यांग बच्चों के लिए उपकरण वितरण भी शामिल है। विधायक विवेक वर्मा ने शिक्षकों से कहा कि इन बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर बच्चे सामान्य बच्चों की भांति है किसी न किसी विद्या में निपुण होते ही है। बीसलपुर के 140 दिव्यांग छात्राओं को उपकरण वितरण बांटे गए।
ब्लाक संसाधन केन्द्र बीसलपुर में आयोजित हुआ कार्यक्रम
उपकरण लेने आए दिव्यांग बच्चों को माला पहनकर उनका स्वागत भी किया गया। बच्चों के साथ आए उनके अभिभावक अपने आप को प्रफुल्लित महसूस कर रहे थे। दृष्टि दिव्यांग बच्चों को केन और ब्रेल किट बांटी गई। मूकबधिर बच्चों को हियरिंग एड के अलावा अन्य दिव्यांग स्कूली बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुसार उपकरण बांटे गए। उपकरण वितरण कैंप में पहुंचे जिला समन्वयक राकेश पटेल ने बताया 03 अगस्त 2023 को खंड शिक्षा अधिकारी नीरज शुक्ला के निर्देशन में शिक्षकों के सहयोग से दिव्यांग छात्राओं को चिन्हित किया गया था।
वहीं चिन्हांकन के बाद विभाग ने उपकरण वितरण के लिए इसकी सूची एलिमको कंपनी कानपुर को भेजी थी। कंपनी की ओर से दिव्यांग छात्राओं के उपकरण तैयार किए गए। दिव्यांग छात्राओं को उपकरण जैसे ही मिले तो दिवयांग स्कूली बच्चे खुशी से झूम उठे। कार्यक्रम के दौरान स्पेशल एजुकेटर ए आर पी मोइन अहमद सहित दिव्यांग छात्राओं के अभिभावक मौजूद रहे ।