[ विरोध करते किसान ]
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
पूरनपुर, पीलीभीत। गन्ना क्रय केंद्र पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने शुरू किया धरना प्रदर्शन। गन्ना क्रय केंद्र को हटाने की मांग पर भाकियू कार्यकर्ता अड़े हुए हैं। घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव केशौपुर में रविवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने गन्ना सेंटर पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
भाकियू टिकैत गुट तहसील अध्यक्ष सतपाल वर्मा ने बताया की पिछले कई बर्षा से गन्ना सेंटर एल एच पीलीभीत शुगर मिल का लगा हुआ है। पर अब अचानक गन्ना आयुक्त लखनऊ के द्वारा बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल मकसूदापुर का गन्ना सेंटर लगवा दिया। जिसका किसान विरोध कर रहे है इसको लेकर भाकियू टिकैत गुट ने ज्ञापन के माध्यम से शिकायतें की है। उसके बाद भी शासन प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है।
भाकियू टिकैत गुट का आरोप है मकसूदापुर चीनी मिल किसानों के गन्ना का भुगतान समय से नहीं करती है। इसी को लेकर किसान मकसूदापुर चीनी मिल के गन्ना सेंटर को गन्ना देने को तैयार नहीं है। एल एच पीलीभीत शुगर मिल का गन्ना सेंटर चालू कराने को लेकर भाकियू ने शुरू किया धरना प्रदर्शन।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X