पीलीभीत : खण्ड विकास अधिकारी ने गांव में चौपाल लगाकर की जनसुनवाई

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बिलसंडा-पीलीभीत। विकास खण्ड की दो ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को ग्राम चौपाल लगाई गई। बीडीओ की अध्यक्षता में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और उनके निदान के दिशा निर्देश दिये गए हैं। ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत जमुनिया महुआ के गाँव जसूपुर के प्रथमिक विद्यालय में ग्राम चौपाल लगाई गई, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ गाँव के लोग भी मौजूद रहे। चौपाल में बीडीओ सुनील कुमार जायसवाल ने बैठक में मौजूद लोगों को सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में गाँव के लोगों ने बीडीओ को बताया कि गाँव में बने सामुदायिक शौचालय दिन में दोनों समय नहीं खुलता।

दो ग्राम पंचायतों में पहुंचकर सुनी गई ग्रामीणों की समस्या

इसके बाद बीडीओ ने सचिव को बुलाकर बात की और शौचालय को समय से खोलने के निर्देश दिये। इसके साथ ही बीडीओ ने एडीओ पंचायत से नाराजगी जाहिर करते हुए समय से केयरटेकरो का भुगतान करवाने के निर्देश दिए। सीएचसी के अधीक्षक डॉ मनीष शर्मा ने लोगों को अपने स्वास्थ्य की जांच कराने की अपील की और बैठक में स्वस्थ संबंधित लोगों को जानकारी दी। बैठक में पंचायत सहायक भानूबती ने बताया कि उसके बैठने की व्यवस्था ग्राम पंचायत में नहीं है। खण्ड विकास अधिकारी सुनील जायसवाल ने सचिव अभिषेक को निर्देश दिया जब तक गांव में पंचायत घर की व्यवस्था नहीं होती है तब तक गांव में ही किसी का एक कमरा किराए पर लेकर व्यवस्था की जाए। दूसरी चौपाल ग्राम पंचायत बड़ागांव के जूनियर स्कूल में लगाई गई।

गांव के लोगों ने छुट्टा पशुओं की समस्या बताई और इससे निजात दिलवाने की मांग की। पशु चिकित्सक को आवारा सांड को पकड़वाने के निर्देश दिये। चौपाल में ग्रामीणों के द्वारा शौचालय, आवास, आयुष्मान कार्ड, पेंशन, प्रधानमंत्री सम्मान निधि आदि समस्याएं बताई गई। एडीओ आईएसबी पंकज शर्मा ने समूह से जुड़े सुविधाओं व लाभ के बारे में महिलाओं को जानकारी दी। एडीओ पंचायत हरीश भारती, एडीओ समाज कल्याण रणवीर सिंह व एडीओ कृषि अनिल गौतम बैठक में मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें