दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। गुरुवार को नाम वापसी के दौरान 2 दर्जन से अधिक उम्मीदवारों ने पर्चा वापस ले लिया है और अब जनपद में 113 उम्मीदवारों के बीच चुनावी घमासान होना बाकी है। सामान्य नगर निकाय चुनाव में गुरुवार को 11ः00 से नगर पालिका परिषद पीलीभीत से एक पर्चा वापस लिया गया, नगर पालिका बीसलपुर में 3 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया। नगर पालिका परिषद पूरनपुर में भी एक उम्मीदवार ने पर्चा वापस लिया है। नगर पंचायतों में भी मिलाजुला असर देखा गया और जहानाबाद में 6 उम्मीदवारों ने पर्चा वापस लिया।
गुरुवार को 26 उम्मीदवारों ने पर्चा वापिस लिया
पकड़िया नौगावां में 6 उम्मीदवारों ने नाम वापसी की, गुलड़िया भिंडारा में यह संख्या शून्य रही, नगर पंचायत बरखेड़ा में 4 लोगों ने नाम वापस लिए, नगर पंचायत बिलसंडा में भी 4 लोगों ने पर्चा वापस ले लिया। इसके अलावा नगर पंचायत कलीनगर में एक उम्मीदवार ने नाम वापस लिया है और नगर पंचायत न्यूरिया हुसैनपुर में यह संख्या शून्य रही। अध्यक्ष पद के 26 उम्मीदवारों ने गुरुवार को नामांकन पत्र वापस लिए हैं और अब तीन नगर पालिका परिषद के अलावा सात नगर पंचायतों में 113 उम्मीदवारों के बीच चुनावी घमासान होना तय हो गया है।