पीलीभीत : अपर जिलाधिकारी के निरीक्षण में गैर हाजिर मिले बूथ कर्मचारी, कार्रवाई के दिए निर्देश

[ निरीक्षण के दौरान एडीएम ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

पीलीभीत। जनपद के विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन नामावलियों को लेकर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के कार्यक्रम को लेकर अपर जिलाधिकारी ने मतदान केद्रों का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान कई कर्मचारी गैर हाजिर पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

रविवार को अपर जिलाधिकारी राम सिंह गौतम ने विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए नेहरू इंटर कॉलेज गुलड़िया भिंडारा में बूथ संख्या 377 चेक किया, निरीक्षण के दौरान बीएलओ सुशीला देवी, बूथ संख्या 378 पर सरिता देवी और बूथ संख्या 379 पर मालती रायदास, बूथ संख्या 380 पर प्रेमवती गैर हाजिर मिलीं।

इसके बाद निरीक्षण में प्रधानाचार्य शोभा वर्मा और सुपरवाइजर ताबिश जिया सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय टोडरपुर भी गैर हाजिर पाई गईं। गैर हाजिर महिला शिक्षा कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय भिंडारा में निरीक्षण के दौरान बूथ संख्या 01 पर बूथ लेवल अधिकारी निर्दाेष कुमार, बूथ नंबर दो पर शिक्षामित्र फूलवती और प्रधानाध्यापिका पुष्पा यादव गायब रहीं।

प्राथमिक विद्यालय पिपरिया अंगरू के निरीक्षण में एडीएम राम सिंह गौतम को बूथ संख्या 212 पर तैनात प्रधानाध्यापिका सैय्यदा उपस्थित मिलीं और सुपरवाइजर समीउर्रहमान सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय दहगला में जाना बताया गया। इसके अलावा निरीक्षण में कई जगह पुराने प्रपत्र मिलने पर एसडीएम अमरिया को नए प्रपत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें