पीलीभीत : भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक में किसानों की समस्याओं पर मंथन

पीलीभीत। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक परिसर में मासिक बैठक की, जिसमें तमाम समस्याओं को रखते हुए खंड विकास अधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन भी सौपा और समाधान कराने की मांग की गई।

बैठक में 13 जनवरी को बीसलपुर रेलवे स्टेशन से प्रयागराज जाने की तैयारी को लेकर भी चर्चा की गई।किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने  दिए गए ज्ञापन में बिजली की समस्या,गाँव के गरीब पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास की सूची में नाम शामिल करने की मांग की। सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं से किसानों को निजात दिलाने समेत कई अन्य  समस्याओं के समाधान कराने को मांग उठाई।

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने समस्याओं का समाधान ना होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष वीरपाल राजपूत व संचालन श्रीकृष्ण राजपूत ने किया। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष नगेन्द्र कुशवाहा, राम औतार गंगवार, महेश चन्द्र वर्मा, मोतीराम व गुड़डू राजपूत समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें