
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। पूरनपुर देर शाम एक युवक की फावड़े से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। कथित तौर पर युवक का हत्यारा उसका भाई बताया जा रहा है जो कि मौके से फरार है। हत्या होने की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है और फरार आरोपी की तलाश जारी है। कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के मोहल्ला अहमदनगर के वार्ड नंबर 5 में देर शाम कथित रूप से एक युवक को उसके सगे भाई ने फावड़े मारकर मौत के घाट उतार दिया। घर के अंदर हत्या की वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से भाग निकला और इसके बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया।
पुलिस खून के रिश्ते कलंकित होने का लगा रही अनुमान
आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंचे कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दीपचंद ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वारदात मोहल्ला अहमदनगर के वार्ड नंबर 5 की है, शुक्रवार को करीब 7ः30 बजे रजी अहमद पुत्र मुन्ने की हत्या हो जाने से कोहराम मच गया। कथित तौर पर रजी अहमद की हत्या करने वाला उसका अपना भाई फसी अहमद बताया गया है। हालांकि युवक की फावड़े से निर्मम हत्या होने के बाद पहुंची पुलिस को घर पूरी तरह से खाली मिला है।
मां को पीटने पर कर दी बड़े भाई की हत्या
वारदात को लेकर मोहल्ले वालों की माने तो मृतक रजी अहमद और फंसी अहमद मुन्ने के दोनों बेटे हैं। शुक्रवार की देर शाम को ग्रह कलेश के चलते रजी अहमद का उसकी मां सलमा से विवाद हो गया और उसने मारपीट कर दी। यह बात छोटे बेटे को नागवार गुजरी और उसने अचानक फावड़े से कई प्रहार करने के बाद सगे भाई रजी अहमद को मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद घर के अंदर से सलमा और फसी अहमद, बहन रूकसार व गुलबहार फरार है।