पीलीभीत: मजदूरों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 50 से अधिक घायल  

अमरिया,पीलीभीत। बीती रात एक सड़क हादसे में 50 से अधिक मजदूर घायल हो गए। रोडवेज की बस में करीब 85 यात्री सवार थे। इनमें आधा दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

थाना अमरिया क्षेत्र के पास बीती रात परिवार के  साथ मेहनत मजदूरी करने जा रही लेवर से भरी बस रात 12 बजे डवल टेकर बस पलट गई। दर्जनों लोग ज़ख़्मी हो गए और 8 लोगों की हालत नाज़ुक होने पर जिला मुख्यालय  रेफर किया गया। बस बहराइच से जालंधर जा रही थी। 85 लोग बस में सबार थे। सितारगंज से आ रहे लोगों ने अस्पताल पहुंच कर जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है। उपजिलाधिकारी अमरिया अजीत प्रताप सिंह ने घायलों का हालचाल जाना।

बहराइच से जालंधर जा रही प्राइवेट डवल टेकर बस बड़ेपुरा स्कूल के पास अपसरा नदी के पुल पर गहरा गड्ढा होने से बस अनंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई। बस के अंदर 85 मजदूर सवार थे। बस ड्राइवर व हैल्पर मौका पाकर फरार हो गया। चीख पुकार सुनकर सितारगंज की ओर से आ रही कार सवार ने देखा तो उन लोगों ने सीएचसी पर सूचना दी। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई

फंसे लोगों को बाहर निकाल कर सीएचसी भर्ती कराया। जहानाबाद से एम्बुलेंस को बुलाया गया शोर सुनकर गांव बडेपुरा के लोग भी मौके पर पहुंच कर मदद की। कुल 43 लोग ज़ख़्मी हुए थे। घायलों में अमन,अल्फू चौहान, राहुल सिंह,चंदा, अंकित,मालती शांति देवी, शिवम् को गम्भीर चोटे आई हैं। सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। एसडीएम ने बस मालिक से बात कर दूसरी बस की व्यवस्था कराई और मजदूरों को बहराइच भेज दिया।

उपजिलाधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि नैशनल हाइवे के लोगों से बात कर गड्डों को शीघ्र भरा जाने का काम किया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें