[ हादसे का शिकार बस ]
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पूरनपुर-पीलीभीत। हाइवे पर तड़के फर्राटा भर रही रोडवेज एक खड़े हुए ट्रक से टकरा गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्रियों को चोटे आई। मौके से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली से नेपाल के कैलाली जा रही बस अचानक नेशनल हाईवे पर खड़ी ट्रक से टकराने से बस में सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गोमती गुरुद्वारा के पास गुरुवार करीब 4ः30 बजे दिल्ली से नेपाल के कैलाली जा रही थी। बस चालक को झपकी लगने से एन एच 730 हाईवे के किनारे खड़ी ट्रक में बस टकरा गई।
बस में सवार तुलसा पत्नी जीवन निवासी नेपाल, जीवन पुत्र जंग बहादुर निवासी नेपाल, शीला पुत्री दिल बहादुर निवासी नेपाल, शंकर पुत्र मोहन निवासी नेपाल, ओमेंद्र पुत्र लालाराम निवासी संभल, राजीव कुमार पुत्र नरेंद्र निवासी मझोला मुरादाबाद, आलोक कुमार पुत्र राम केवल निवासी अहीरा टांडा बहराइच, सतीश वर्मा निवासी मकरंदपुर रुपेलिया बहराइच घायल हो गए।
घायलों को उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस की मदद से पूरनपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार किया गया। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह ने बताया कि हादसे में कुल आठ लोग घायल हुए थे, घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।