पीलीभीत: बाल श्रम के विरुद्ध चला अभियान, पांच बच्चें चिन्हित 

पीलीभीत। निदेशक महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देश पर बाल श्रम और भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। मंगलवार को अलग-अलग जगह टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच बच्चों को चिन्हित किया है।

 जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता के मार्गदर्शन में शहर पीलीभीत में बाल भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम के विरुद्ध जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड हेल्पलाइन, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाया गया। चाइल्ड हेल्पलाइन परियोजना समन्वय इक निर्वान सिंह ने बताया कि उपर्युक्त अभियान अंतर्गत शहर के रेलवे स्टेशन परिसर के निकट से बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त पाए गए चार बालक-बालिकाओं को उनके परिजनों सहित बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। काउंसलिंग के दौरान केवल एक बच्चा ही विद्यालय में नामांकित पाया गया,

पूछताछ के दौरान बच्चों द्वारा बताया गया कि वह अपने परिवार के साथ भिक्षा मांगने का कार्य करते हैं। संरक्षण अधिकारी मीनाक्षी पाठक द्वारा उक्त सभी बालकों के परिजनों को तलाश कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, बाल कल्याण समिति से प्राप्त आदेश अनुसार सभी बच्चों को सख्त हिदायत देते हुए उनके परिजनों के सुपर्द कर दिया गया। चिन्हित किए गए बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना में जोड़ा जाएगा ताकि उनको बाल भिक्षावत्ति से दूर किया जा सके।

साथ ही साथ श्रम प्रवर्तन अधिकारी घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में दो बच्चों को विभिन्न प्रतिष्ठानों से बाल श्रम करते हुए मुक्त कराया गया है। मुक्त कराए गए बालकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, समिति से प्राप्त निर्देश के अनुसार बच्चों को उनके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया। प्रतिष्ठानों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उक्त अभियान में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की सब इंस्पेक्टर रमा कांति, कांस्टेबल अमित व अक्षय एवं डीसीपीयू के अभिषेक शुक्ला मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें