पीलीभीत: दहेज एक्ट के मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पूरनपुर-पीलीभीत। पुलिस ने देहज एक्ट मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के निवासी मोहल्ला करीमगंज देहात की तरजूम बेगम पुत्री बशीर अहमद की शादी वर्ष 2009 में बशीर अहमद पुत्र बाबू निवासी थाना दियोरिया कलां के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुई थी, दहेज का गाना देखा अर्जुन बेगम के साथ मारपीट करते हुए दहेज में मोटरसाइकिल व नगद रूपये 100000 मांग करते थे।

वह घर से तंग होकर तरजुम बेगम ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। वहीं पर फोन पर पुलिस ने तीन के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पति बशीर अहमद व सांस नत्थू बेगम, जेठ समीर अहमद पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट