पूरनपुर, पीलीभीत। तीन दिन पूर्व अवैध खनन की जांच करने पहुंचे नायब तहसीलदार को खनन माफियओं ने तलवार और फावड़ा लेकर खेतों दौड़ाया था। खेतों में भागकर अधिकारी व टीम ने किसी तरह से जान बचाई थी। टीम की ओर से कार्रवाई करते हुए कब्जे में ली गई दो ट्रैक्टर ट्राली भी आरोपी जबरन छुड़ा ले गए थे। मामले में नायब तहसीलदार ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने नायब तहसीलदार की तहरीर पर दो नामजद व 10 से 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
नायब तहसीलदार पर हमले के तीसरे दिन खनन अधिकारी व एसडीएम ने नायब तहसीलदार के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। टीम की जांच पड़ताल में एक खेत से अवैध मिट्टी का खनन होना पाया गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस अब मामले में कार्रवाई करने में जुटी हुई है। गुरुवार की रात नायब तहसीलदार ऋषिकांत दीक्षित सेहरामऊ क्षेत्र में किसी काम से गए थे। लौटते वक्त रास्ते में जगतपुर गांव और रायपुर विचपुरी के बीच में रात के अंधेरे में कुछ लोग अवैध खनन करते हुए दिखे। गाड़ी से उतरने के बाद नायब तहसीलदार जांच के लिए खेत में पहुंच गए। खनन करने वाले लोगों से परमिशन मांगी तो वह नहीं दिखा सके। नायब तहसीलदार ने मिट्टी भरी और एक खाली ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में ली और तहसील लेकर चलने को कहा।
आरोप है कि खनन माफ़िया मोहम्मद मुस्तफ़ा उर्फ़ चन्नू व इकवाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर बांका, फावड़ा लेकर नायब तहसीलदार पर जान से मारने की नियत से हमलावर हो गए। नायब तहसीलदार की तरफ दौड़ पड़े। नायब तहसीलदार बचने के लिए खेतों में भागे। जिसके बाद आरोपी भी उनके पीछे दौड़ पड़े। बेखौफ आरोपियों ने नायब तहसीलदार को खेतों में काफी दूर तक दौड़ाया। नायब तहसीलदार ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई थी। घटना के दूसरे दिन नायब तहसीलदार ऋषिकांत दीक्षित ने थाने पहुंचकर मामले की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने नायब तहसीलदार की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर रायपुर विचपूरी निवासी मोहम्मद मुस्तफ़ा उर्फ़ चन्नू व इकवाल सहित 10 से 15 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने सहित अन्य कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
वहीं घटना के तीसरे दिन शनिवार को खनन अधिकारी अशोक कुमार और एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला नायब तहसीलदार ऋषिकांत दीक्षित के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। अधिकारियों की जांच में एक खेत से अवैध मिट्टी का खनन होना पाया गया। घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने पूरे मामले में खनन की रिपोर्ट तैयार करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाने की बात कही है।