पीलीभीत : बेटी पर डाली बुरी नज़र, रसोईया ने कर दी नेत्र परीक्षक की हत्या

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। नेत्र परीक्षण की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में नेत्र परीक्षक का रसोईया ही हत्यारा निकला। आरोपी ने पुलिस को बताया कि नेत्र परीक्षण उम्र दराज होने के बाद भी उसकी बेटी पर कुदृष्टि रखता था और पत्नी की शिकायत के बाद उसने हत्या की योजना बना डाली। गांव पहुंचने पर उसने नेत्र परीक्षक की फ़ावड़ा मारकर हत्या कर दी। इसके बााद गुप्तांग काटकर फरार हो गया। पुलिस ने 48 घंटे के अंदर वारदात का खुलासा किया है। थाना हजारा क्षेत्र के गांव रामनगर में 7 जनवरी को घर के अंदर खून से सनी हुई लाश बरामद हुई थी।

थाना हजारा क्षेत्र के गांव में घटी मर्डर की घटना का पुलिस ने किया खुलासा

मृतक की पहचान सूर्य प्रकाश यादव उर्फ मुन्ना यादव पुत्र सूर्य बली सिंह यादव के रूप में हुई थी। मृतक देहरादून के थाना प्रेम नगर में नेत्र परीक्षक के पद पर तैनात था और ट्रांस शारदा क्षेत्र में अपने घर पर मृत अवस्था में पाया गया। हत्या के बाद पहुंचे मृतक के पुत्र सुशांत कुमार ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। इसके बाद एसपी अतुल शर्मा और पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने जांच पड़ताल शुरू की और 2 दिन के अंदर ही आरोपी तक पहुंच गए। मंगलवार को एसपी अतुल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हत्यारे के रूप में नेत्र परीक्षण का रसोईया संतलाल पुत्र मंग्गन को पेश किया। हत्या के पीछे चौंकाने वाली वजह निकल कर सामने आई है।

हत्या के आरोपी संतलाल ने पुलिस को बताया कि मृतक सूर्य प्रकाश यादव उर्फ मुन्ना यादव उसकी पुत्री पर कुदृष्टि रखता था। इस बात की शिकायत संतलाल की पत्नी ने उसे की तो ग्रामीण रसोईया ने सूर्य प्रकाश यादव उर्फ मुन्ना यादव की हत्या का षड्यंत्र रचा और उसके गांव आने की प्रतीक्षा करने लगा। इसके बाद सूर्य प्रकाश यादव नेत्र परीक्षण देहरादून से गांव रामनगर पहुंचा तो रसोईया संतलाल ने चारपाई पर सोने के दौरान ही सर में फावड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी, इसके बाद गुस्से के आवेश में आकर संतलाल ने मृतक नेत्र परीक्षक का गुप्तांग भी आरी से काट डाला और उसके घर से भाग निकला।

विगत 9 जनवरी को मृतक के पुत्र सुशांत कुमार ने गांव पहुंचकर थाना हजारा में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। इसके बाद हजारा पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए आरोपी संतलाल निवासी बहादुरपुर नगर को फावड़ा के साथ गिरफ्तार कर लिया। हत्या के आरोपी के पास से मृतक का मोबाइल और घर की चाबियां भी बरामद हुई है। खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक प्रताप सिंह, कॉन्स्टेबल प्रवीन कुमार अंकुर कुमार शामिल हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें