दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। बीसलपुर में गांव नूरानपुर मुडिया में चल रहे रामलीला मेले में विद्युत विभाग कटौती किए जाने पर क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश बना हुआ है। मेले की रौनक कम होने से व्यापारी व खुदरा दुकानदारों में रोष है। मेला के प्रबंधक योगी शांतिनाथ ने बताया कि विद्युत विभाग दिन में बिजली की अघोषित कटौती कर रहा है। जब लीला का मंचन प्रारंभ होता है तो दोपहर 3ः00 बजे से शाम 7ः00 बजे तक बिजली ठप हो जाती है। जिससे लीला का संचालन करने को जनरेटर से बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें हजारों रुपए खर्च हो रहे हैं।
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेले की जगह को पर्यटन स्थल का दर्जा देकर गए है। उसके बाद शासन प्रशासन की यह जिम्मेदारी बनती हैं कि विद्युत व्यवस्था बनाकर रखें। लेकिन मेले के समय अधिकारी विद्युत कटौती कर पितृपक्ष में पितरों को नाराज करने का कार्य कर रहे हैं। दिन में हो रही विद्युत कटौती पर तत्काल रोक लगाई जाए। उन्होंने बिलसंडा क्षेत्र के विद्युत उपखंड अधिकारी को फोन पर शिकायत करने के लिए कॉल की, लेकिन लापरवाही के चलते अधिकारी ने बात नहीं की। इस बात से मेला प्रबंधक ने रोष व्यक्त किया है।