दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। पूरनपुर इंग्लैंड भेजने के नाम पर आईलेट्स संचालक ने 15 लाख की ठगी कर ली। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सीओ ने जांच शुरू की है। संस्थान पर पहुंचकर संचालन संबंधी अभिलेख तलब किए है। पुलिस की कार्रवाई शुरू होने से अन्य संचालकों में खलबली मची हुई है।
थाना घुंघचाई क्षेत्र के गांव पूरनपुर कुर्रैया निवासी बलविंदर सिंह का आरोप था कि उनके पुत्र गुरविंदर सिंह को इंग्लैंड भेजने के नाम पर नगर की सुपर मार्केट में स्थित एक आईलेट्स सेंटर संचालक ने 15 लाख रुपए की ठगी कर ली। 15 लाख रुपए लेकर उनके बेटे गुरविंदर को इंग्लैंड का पक्का वर्क परमिट वीजा दिलाने का आश्वासन दिया गया था। उन्होंने अपने नाते रिश्तेदारों से रुपया इकट्ठा कर 15 लाख रुपए 3 नवंबर 2022 में नगद दिए थे।
आईलेट्स संचालक से सम्बंधित अभिलेख तलब
इसके अलावा युवक ने गुरविंदर सिंह के नाम का बैंक खाता एटीएम व पिन नंबर लिंक मोबाइल नंबर भी अपने पास रख लिया था। काफी दिन बीत जाने के बाद पीड़ित के पुत्र गुरविंदर सिंह क पासपोर्ट पर फर्जी वीजा लगवा कर दे दिया और 23 अगस्त को इंग्लैंड की टिकट करा दी। पीड़ित के फोटो गुरविंदर सिंह वीजा पर टिकट लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर इंग्लैंड जाने के लिए पहुंचे तो अफसर ने गुरविंदर को रोक लिया और वीजा रिजेक्ट होने की बात कहकर वापस लौटाया। इसके बाद पूरे मामले की जानकारी हुई। पता चला कि फर्जी प्रपत्रों के आधार पर ठगी कर ली गई है। रूपये वापस मांगे गए तो युवक रुपए लौटाने के लिए आजकल बहाना करता रहा।
पुलिस की छापेमारी से अन्य संचालकों में खलबली
8 सितंबर को पीड़ित रुपए मांगने के लिए पहुंचे तो अभद्रता करते हुए गाली गलौज धक्का देकर ऑफिस से बाहर भगा दिया गया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पूरनपुर पुलिस क्षेत्राधिकार आलोक सिंह ने आइलेट सेंटर पर पहुंचकर अभिलेख तलब किये है। अचानक शुरू हुई कार्रवाई को लेकर अन्य संचालकों में खलबली मची हुई है।
बयान- आलोक कुमार सिंह डीएसपी
शिकायतों के बाद आइलेट्स सेंटर संचालकों के दस्तावेज मांगे गए हैं और जांच कर कार्रवाई की जायेगी।