पीलीभीत। गांधी स्टेडियम में तैराकी के नए सत्र का शुभारंभ सीएमओ डॉ आलोक कुमार ने विधिवत किया है। इसके साथ ही तैराकी प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा।
बुधवार को गांधी स्टेडियम में तैराकी सत्र के शुभारंभ अवसर को संबोधित करते हुए सी एम ओ डॉ आलोक कुमार ने कहा तैराकी ही एक ऐसा साधन है जिससे शरीर चुस्त दुरुस्त रहता है। तैराक में त्वरित निर्णय लेने की क्षमता भी होती है। तैराकी संघ की सचिव भावना मिश्राऔर सर्वेंद्रनाथ शुक्ला ने सीएमओ का स्वागत किया।
तैराकी के संबंध में सीएमओ को तैराकी संघ की सचिव ने जानकारी दी ।जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने कहा की कई दिनों से तैयारी चल रही थी जिसे गुरुवार को अंतिम रूप मिल गया है । ट्रेनीज को प्रशिक्षण नियमित दिया जाएगा। इस मौके पर लिटिल एंजेल्स के प्रधानाचार्य एन सी पाठक, स्वतंत्र देवल, जगदीश सक्सेना ,रतन दीप सिंह, दीपक कुमार,आकाश गंगवार ,सर्वेंद्र नाथ शुक्ला, प्रगति सिंह, गीता देवी, प्रदीप मिश्रा, सहित कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला क्रीड़ा सचिव राजेश शुक्ला ने किया है।