पीलीभीत: बच्चों ने उत्साह पूर्वक मनाया विश्व पृथ्वी दिवस

 बिलसंडा,पीलीभीत। विश्व पृथ्वी दिवस पर हैप्पी ब्लू वलर्ड विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय में आयोजन एपीजे अब्दुल कलाम साइंस क्लब के तत्वाधान में किया गया। विद्यार्थियों ने कई प्रकार की पेंटिंग बनाकर पृथ्वी संरक्षण के बारे में जागरूकता का संदेश दया। किया।

विश्व पृथ्वी दिवस पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। कक्षा 2 में प्रथम स्थान मन्नत पांडे, द्वितीय स्थान शिवांश यादव एवं तृतीय स्थान अपेक्षा तिवारी रहीं।इसी तरह कक्षा तीन में प्रथम स्थान आयुष वीर सक्सेना, द्वितीय स्थान शिव प्रजापति एवं तृतीय स्थान अन्वी ने प्राप्त किया। कक्षा 4 में प्रथम स्थान वंशिका द्वितीय स्थान सिमरत कौर एवं तृतीय स्थान मनु गंगवार ने प्राप्त किया।

कक्षा 5 में प्रथम स्थान आराध्या सक्सेना, द्वितीय स्थान शौर्य पांडे, तृतीय स्थान महक यादव ने प्राप्त किया। कक्षा 6 में प्रथम स्थान अनमोल दीप कौर द्वितीय स्थान कार्तिक यादव एवं तृतीय स्थान विनायक शुक्ला ने प्राप्त किया। कक्षा 7 में प्रथम स्थान सीरत कौर, द्वितीय स्थान गुरलीन कौर एवं तृतीय स्थान सृष्टि यादव ने प्राप्त किया। कक्षा 8 में प्रथम स्थान नवनीत कौर, द्वितीय स्थान सिद्धि स्वास्थ्य एवं तृतीय स्थान आराध्या जएसवाल ने प्राप्त किया। विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रबंधक विक्रम नरेश जायसवाल ,डायरेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार कोषाध्यक्ष सौरभ शुक्ला एवं प्रधानाचार्य असीम कुमार जौहरी ने प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में ,पारुल अवस्थी सतनाम सिंह ,वैभव अवस्थी समेत समस्त विद्यालय स्टाफ का मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें