पीलीभीत: सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध 

पीलीभीत: सिंचाई विभाग में मंगलवार को भी सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने काली पट्टी बांधकर विरोध जारी रखा। विगत दिनों से समस्याओं के निदान की मांग कर रहे कर्मचारी 30 जुलाई तक विरोध दर्ज कराएंगे।

कार्यालय अधिशासी अभियंता शारदा सागर खंड पीलीभीत और सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों ने विभागीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और सचिव प्रभु दयाल मौर्य के नेतृत्व में सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ 22 जुलाई से विरोध पर है। विभाग में पदोन्नति, स्थाईकरण, जयेष्ठा निर्धारण, ए सीपी, दिव्यंका दर्ज करने और जूनियर इंजीनियर स्थानांतरण की समस्या को लेकर अवर अभियंता प्रदर्शन कर रहे है।

मांग पत्र में कहा गया है कि संगठन की समस्याओं पर विचार नहीं किया गया तो लगातार विरोध जारी रहेगा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में शारदा सागर खंड, पीलीभीत एवं बाढ़ खंड, पुरनपुर पीलीभीत के जूनियर इंजीनियर शामिल रहे। इस दौरान मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, जनपद सचिव पी डी मौर्य, इंजीनियर अनिल कुमार राठौर, हंसराज यादव आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें