दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। दियोरिया कलां में सीएमओ ने दियोरिया कलां के सीएचसी का औचक निरीक्षण किया, उन्होंने निरीक्षण के दौरान चिकित्सा सेवाओं का जायजा लिया। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये हैं। सीएमओ डॉक्टर आलोक कुमार शर्मा ने दियोरिया कलां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करते हुए अस्पताल में सफाई व्यवस्था दुरुस्त ना मिलने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे थे, निरीक्षण में चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था खराब पाई गई। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में आई फ्लू के 50 मरीज मिलने पर उनका समुचित उपचार किए जाने के निर्देश दिए।
औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल में रही अफरा-तफरी
ओपीडी में उपचार कराने आए मरीजों से मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चिकित्सालय में मिलने वाली सुविधाओं की हकीकत जानी, उन्होंने अस्पताल के नए भवन की बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश ठेकेदार देव मिश्र को दिए। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर अनुपम जयसवाल व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि चिकित्सालय भवन का निर्माण कार्य शीघ्र ही पूरा कर दिया जाएगा, विभाग को हैंडओवर करने की कार्यवाही भी शीघ्र पूरी होगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के औचक निरीक्षण से चिकित्सालय में काफी देर तक हड़कंप मचा रहा। मरीजों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अपनी समस्याएं भी बताई। ठेकेदार देव मिश्रा को तत्काल वाउन्ड्री वॉल व स्वास्थ्य केन्द्र से दियोरिया पूरनपुर रोड तक मार्ग सही कराने के निर्देश दिये है।