दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। पूरनपुर में नगर के आइलेट सेंटर पर जांच करने पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी को ऑफिस बंद मिलने के बाद सेन्टर से सटी एक पिज्जा की दुकान पर दो युवक व एक युवती संदिग्ध मिले। पुलिस क्षेत्राधिकारी को देख दोनों भाग रहे थे, लेकिल पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। कोतवाली पुलिस टीम ने दोनों युवक व युवती को अपने साथ थाने ले आई। परिजनों को भी सूचना दी गई, वहीं पुलिस ने युवती से पूछताछ कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है, दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूरनपुर नगर के सुपर मार्केट में पुलिस क्षेत्राधिकारी आइलेट सेन्टर की जांच करने पहुंचे थे, आइलेट सेन्टर बंद मिलने के बाद सेन्टर से सट्टी एक पिज्जा की दुकान पर दो युवक एक युवती संदिग्ध दिखाई दिए है, वहीं जब युवक- युवती ने पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक सिंह को देखते ही खिसकने लगे।
वहीं पूरे मामले की जानकारी सीओ आलोक सिंह ने पूरनपुर कोतवाली प्रभारी जगत सिंह को दी, इसके बाद मौके पर पुलिस टीम ने पिज्जा की दुकान से दोनों युवक व एक युवती को हिरासत में लिया है। वहीं युवक और युवती के परिजनों को भी सूचना दी गई। पुलिस ने युवती से पूछताछ कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया, दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक और युवती दोनों क्लासमेट है, दोनों लोग पिज्जा की दुकान पर पार्टी करने के लिए आए हुए थे, फिलहाल पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है।
बयान- जगत सिंह प्रभारी निरीक्षक पूरनपुर
एक पिज्जा की दुकान में दो युवक-युवती मिले थे, जिनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, फिलहाल युवती से पूछताछ कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है, युवकों से पूछताछ की जा रही है।