पीलीभीत : मानसिक मंदित आश्रय गृह संचालक पर समिति ने लगाये गंभीर आरोप

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। मानसिक रूप से कमजोर और निराश्रित बच्चों के आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र के अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगे हैं। पूरे मामले की शिकायत जिला अधिकारी से की गई। जनपद के पूरनपुर में संचालित युवा समाज सेवक जन कल्याण सेवा समिति एवं मानसिक मंदिर आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र के अध्यक्ष सरदार कुलविंदर सिंह व उनके सहयोगियों पर दान में मिलने वाले रुपए गबन करने का आरोप है।

इतना ही नहीं आश्रय गृह में मौजूद मानसिक रूप से कमजोर और निराश्रित बच्चों के उत्पीड़न की शिकायत सामने आई है। आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र के नाम पर माटी कला के लिए अनुदान में मिली दस लाख रुपए डकारने का आरोप भी लगा है। इसके अलावा आश्रय गृह में दो बच्चों की मौत संदिग्ध करार दी गई है और स्थानीय लोगों से पूरे मामले को गोपनीय रखा गया है।

समिति के सदस्य और पदाधिकारियों ने भेजा शिकायती पत्र

संचालक पर एक महिला से अवैध संबंध रखने और वीडियो फुटेज मौजूद होने का दावा किया गया। सरदार कुलविंदर सिंह पर संस्था के नाम पर धोखाधड़ी करने का भी आरोप है। आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र के अंदर संचालित गतिविधियों को उजागर करने में समिति के सचिव सुखजीत सिंह, सदस्य अशोक कुमार मिश्रा और रमेश चंद्र गुप्ता कोषाध्यक्ष शामिल है।

प्रवीण कुमार लक्षकार, डीएम का बयान

आश्रय गृह की शिकायत के मामले में मुझे जानकारी नहीं थी। पूरे मामले की जांच जिला समाज कल्याण अधिकारी को करने के लिए कहा गया है।

बयान – केपी सिंह , इ0 जिला समाज कल्याण अधिकारी

शिकायत के आधार पर मैंने पूरनपुर पहुंचकर जांच की है। स्थलीय निरीक्षण में कई बिंदुओं पर जांच करने के बाद आख्या जिलाधिकारी को प्रस्तुत कर दी गई। आश्रय गृह में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक