पीलीभीत। बुधवार को तहसील परिसर में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ने नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। पूरनपुर तहसील परिसर में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ने नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला को सौंपा है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार गरीब ड्राइवरों पर ऐसे कानून लाकर उन पर अत्याचार कर रही हैं।
जब हादसा होने पर ड्राइवरों से जुर्माना वसूला जाएगा। बीमा कंपनी फिर किया करेगी, सभी वाहनों का बीमा होता है। हादसा होने पर बीमा कंपनियों के द्वारा मुआवजा दिया जाता है। अगर चालक वाहन रोकर घायल को अस्पताल ले जाएगा, अगर इस दौरान उसके साथ हादसा होता है।
सरकार इसकी जिम्मेदारी लेगी याह सिर्फ गरीब ड्राइवरों पर ही कानून लागू होता है। ऐसा कानून का भारत की कम्युनिस्ट पार्टी विरोध करती है। केन्द्र सरकार ऐसे कानून को तत्काल वापस लें अन्यथा वाहन चालकों के साथ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी समर्थन देकर उनके साथ धरना प्रदर्शन करेगी। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर कानून वापस लेने की मांग की है।