दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। थाना स्तर पर फरियादियों की सुनवाई ना होने पर पीड़ित जिलाधिकारी कार्यालय का रुख कर रहे हैं। पूरे दिन में कई प्रार्थना पत्र थानेदार के खिलाफ पुलिस अधीक्षक की बजाय जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे हैं। करीब एक पखवाड़े पूर्व सुनगढ़ी थाना में हंगामा होने के बाद प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा को एसपी अतुल शर्मा ने स्थानांतरित कर दिया था। लेकिन इसके बावजूद भी थाना स्तर पर फरियादियों की सुनवाई नहीं हो रही है। थाना सुनगढ़ी से संबंधित कई प्रार्थना पत्र जिला अधिकारी को प्राप्त हो रहे हैं।
सुनवाई ना होने पर डीएम कार्यालय पहुंच रहे प्रार्थना पत्र
राजीव कॉलोनी निवासी अरबाज पुत्र मंगली ने थाना प्रभारी पर रिपोर्ट दर्ज न करने का आरोप लगाकर प्रार्थना पत्र डीएम को दिया है। इसके साथ ही फरियादी ने प्रार्थना पत्र के आधार पर कार्रवाई की मांग की है। एक अन्य मामले में नत्थू देवी पत्नी स्व तिलक राम निवासी बलदेवपुर चांट ने भी थाना सुनगढ़ी के एक उपनिरीक्षक पर सामान ना देने की शिकायत करते हुए कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है। तीसरे मामले में पूनम देवी उर्फ प्रीति पत्नी बबलू निवासी झांझन लाल नवाबगंज ने गुम हो चुके पिता को बरामद करने का पत्र जिलाधिकारी को संबोधित दिया है।