पीलीभीत : पूर्व प्रधान के खिलाफ डीएम से की गई शिकायत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

घुंघचाई-पीलीभीत। पूर्व प्रधान ने मिलीभगत के चलते नाली का निर्माण कार्य किए बगैर लाखों रुपए की धनराशि भी निकाल ली। जानकारी पर ग्रामीणों ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की गई है। घुंघचाई क्षेत्र के ग्राम कढैया निवासी ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि वर्ष 2017 में ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक की मिलीभगत से पीडब्ल्यूडी मार्ग पर नाली निर्माण का कार्य दिखाकर लाखों रुपए सरकारी धन गवन कर लिया।

वहीं मौके पर नाली का निर्माण कार्य नहीं कराया गया। लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायती पत्र देकर सरकारी धन की रिकवरी के साथ ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की शिकायती पत्र देने वालों में राजकुमार, गुड्डू, नरेश सिंह, विजय सिंह, राकेश, शांति देवी, राधेश्याम, रीमा देवी, सुंदरलाल, जोगेंद्र सिंह, राम बहादुर सहित अन्य लोग शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट