पीलीभीत : डीएम-एसपी की अध्यक्षता में सुनी गई सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायते

[शिकायत सुनते डीएम व अन्य ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

पूरनपुर, पीलीभीत। डीएम व एसपी की अध्यक्षता में तहसील कलीनगर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का सम्पन्न हुआ। समाधान  दिवस में बीस शिकायती पत्र प्राप्त हुए। तीन शिकायती पत्र का मौके पर ही निस्तारण किया गया है।
 जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा की अध्यक्षता में तहसील कलीनगर में आयोजित तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।

सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में कुल बीस शिकायती पत्र प्राप्त हुये, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही तीन शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया। अवशेष शिकायतों के सम्बन्ध में संज्ञान लेते हुए कहा कि अधिकारी अपनी-अपनी विभागीय शिकायतों का गुणवत्ता परक ढंग से निस्तारण करें, अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता की शिकायतों के निस्तारण हेतु मौका मुआइना अवश्य करें और शिकायतकर्ता सहित दोनों पक्षों को बुलाकर शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री कार्यालय से जन सुनवाई की शिकायतों की गुणवत्ता की जांच की जा रही है। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आलोक कुमार, जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह, उप जिलाधिकारी कलीनगर आशुतोष गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग उदय नारायण, पीओ डूडा, समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी विकास कुमार, सहायक अधिशासी अभियन्ता विद्युत व तहसीलदार कलीनगर, खण्ड विकास अधिकारी अरूण कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें