दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। बिलसंडा में बिजली का ट्रांसफार्मर फुकने से कई टिब्बुल कंज्यूमर परेशान है, एक 25 केवीए का टांसफार्मर रखकर सप्लाई शुरू कराई गई है। लेकिन कुछ कनेक्शन धारकों को सप्लाई नहीं मिल रही और विवाद हो गया। दो कनेक्शन धारकों में विवाद भी हो गया और तीन लोंगो पर एनसीआर भी दर्ज हुई है। थाना क्षेत्र के गांव चपरौआ कुईया के बब्बू सिंह के यहाँ एक टांसफार्मर रखा था, जिस पर चार टिब्बुल कनेक्शन है, जो कि वह टांसफार्मर फुक गया। इसी टांसफार्मर को लेकर एक जेई सस्पेंड भी हो चुका है। यहाँ पर पहले 25 केबीए का टांसफार्मर रखा था, लेकिन उस टांसफार्मर को हटवा कर छमता वृद्धि के 63 केवीए का टांसफार्मर रख दिया था, जिसकी शिकायत जाँच में आरोप सही पाए जाने पर तत्कालीन जेई को सस्पेंड भी कर दिया।
तीन कनेक्शन धारकों में हुआ विवाद
अब वही टांसफार्मर फुक गया है, विभाग ने पहले वहाँ 25 केवीए रखे टांसफार्मर को रखवाकर सप्लाई शुरू करवा दी, दो कनेक्शन को सप्लाई दे दी गई जबकि दो कनेक्शन धारकों को सप्लाई नहीं मिल सकी थीं, कनेक्शन धारक आलोक कुमार अवस्थी व राजेंद्र कुमार ने सप्लाई शुरू करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया, जिस पर बिजली विभाग के द्वारा राजेंद्र कुमार और आलोक का कनेक्शन 25 केवीए ट्रांसफार्मर से लाइन जोड़ दी गई। कुछ देर बाद ही बब्बू सिंह दोनों कनेक्शन धारकों के तार तोड़ दिए और दोनों में आपस मे विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि मामला थाने तक पहुंचा।
बब्बू सिंह ने तीन लोगों के खिलाफ गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एनसीआर दर्ज कराई है, वहीं दूसरी तरफ से भी आलोक अवस्थी के नौकर मुलायम ने भी कई लोगों जाति सूचक शब्दों से गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। थाना अध्यक्ष अचल कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।