पीलीभीत। संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी कार्यालय पर सौंपा है।
स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने संगठन के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मांग पत्र भेज कर वेतन विसंगतियों को दूर करने सहित तबादलों में रियायत देने की मांग की है।
संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में जिला संयोजक शेर सिंह चौहान के नेतृत्व में संविदा कर्मचारियों ने मांग पत्र प्रस्तुत किया है। पत्र में कहा गया है कि 2016 से लंबित वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए, संविदा कर्मचारियों को गृह जनपद में तैनाती मिले। महिला कर्मचारियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मचारियों के वेतन निर्धारण के लिए उच्च स्तरीय समिति की मांग और उसमें संगठन को शामिल करने के लिए कहा गया । इसके साथ ही पत्र में कहा गया है कि 14 जुलाई तक कोई निर्णय न होने पर संविदा कर्मचारी 15 जुलाई को लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर मांग पत्र प्रस्तुत करेंगे। इस मौके पर जनपद के आधा दर्जन से अधिक स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।