पीलीभीत। ठेकेदार ने आधे अधूरे मार्ग के कार्य को छोड़ दिया। नाली निर्माण कार्य न होने से जल भराव की समस्या से लोकसभा चुनाव में मतदाता गंदे पानी से गुजरकर मतदान करने के लिए उसी सड़क मतदाता गुज़रेंगे । सड़क पर चार पहिया वाहन न निकलने पर पोलिंग पार्टी भी गंदे पानी में ही होकर गुजरना पड़ेगा
पूरनपुर कलीनगर मार्ग से गांव खाता होते हुए अमरैया कलां के लिए विशेष मरम्मत कार्य के अंतर्गत शासन से 63.83 लाख की धनराशि स्वीकृत हुई थी। करीब ढाई किलोमीटर लंबाई की सड़क को ठेकेदार ने मनमाने तरीके से बनाया और उसके बाद रामकुमार कुशवाहा के घर से ओमकार कुशवाहा के सामने चौराहे तक आधा अधूरा मार्ग बनाकर छोड़ दिया। और नाली निर्माण का कार्य भी आधा अधूरा कार्य भी छोड़कर गायब हो गया। गांव में पक्के मार्ग पर जगह-जगह पर हो रहे जल भराव को लेकर परेशान ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में ठेकेदार के खिलाफ काफी रोष व्यक्त कर रहे है।
जबकि गांव खाता में 879 मतदाता है। जिनके वोट मतदेय स्थल संख्या 71-प्राथमिक विद्यालय खाता में पड़ते है। गांव के मतदाताओं एवं प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने बाले छात्रों ने लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से पहले जलभराव की समस्या एवं अधूरे मार्ग के कार्य को पूरा करने की मांग की है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में शासन से ढाई किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 63.83 लाख रुपए की धनराशि से विशेष मरम्मत कार्य किया जाना था,
लेकिन ठेकेदार ने अपनी मनमानी के चलते नाली निर्माण के अलावा पटरी कार्य को अधूरा छोड़ दिया। छूटें पड़े अधूरे मार्ग को पूरा करने के लिए ग्रामीण कई बार मांग कर चुके है। मगर ठेकेदार के आगे अधिकारी भी कार्रवाई करने में कतराते नजर आ रहे है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। अब देखना यह है कि लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की अधिकारी चुनाव से पहले मांग पूरी करते है या यूं ही गंदे पानी से गुजरकर मतदाता लोकसभा चुनाव में मतदान करने पहुंचते है या नहीं। यह तो चुनाव के समय ही पता चल सकेगा।