दैनिक भास्कर ब्यूरो
पूरनपुर-पीलीभीत। पूर्व प्रधान की आपत्ति पर हाईकोर्ट ने दोबारा मतगणना के आदेश दिये है। इसके बाद प्रशासन ने पुनः मतगणना की तैयारियां कर ली है। शनिवार को पूरनपुर मतगणना की जायेगी। ग्राम पंचायत चुनाव में 2 प्रत्याशियों के बीच चुनाव हुआ था। पूर्व प्रधान ने आपत्ती लगाकर दोबारा से मतगणना कराने की अपील की थी। इसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर शनिवार को पुनः मतगणना के आदेश हुए है। पूरनपुर विकासखंड खंण्ड की पंचायत कढैया कनपारा में 2022 में ग्राम पंचायत चुनाव में प्रत्याशी लौंगश्री व रामचंद्र यादव चुनाव में मैदान में उतरे हुए थे।
लौंगश्री को 395 मत प्राप्त हुए थे और रामचंद्र यादव को 402 मत प्राप्त से विजय घोषित किए गए थे। वहीं पूर्व प्रधान लौंगश्री ने आपत्ति जताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दर्ज की थी, साथ ही मतगणना दोबारा से कराई जाए, लौंगश्री ने आपत्ति जताई थी कि मृतक व्यक्ति व बाहरी लोगों के फर्जी वोट डलवाए गए। पूर्व प्रधान ने आपत्ती लगाकर दोबारा से मतगणना करने की अपील की थी। हाईकोर्ट के आदेश पर शनिवार को पूरनपुर तहसील परिसर में मतगणना की जायेगी।
बयान- राजेश कुमार शुक्ला, एसडीएम।
हाई कोर्ट के आदेश पर शनिवार को तहसील परिसर में मतगणना करवाई जाएगी और मतगणना का परिणाम हाईकोर्ट के आदेश पर परिणाम को गोपनीय तरीके से लिफाफे में बंद करके हाईकोर्ट को भेजाना होगा, उच्च न्यायालय से परिणाम घोषित होगा।