दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। बिलसंडा खेत में घुसी गाय के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने गाँव के ही युवक की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। थाना करेली क्षेत्र के गाँव राठ निवासी नन्हे सिंह पुत्र रमेश सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसकी एक गाय थी, जिसे उसने रविवार दोपहर को घर से निकाल कर बाहर बंधी थी। किसी तरह अचानक गाय खूंटे से खुल गई और दिल्ले सिंह के खेत में पहुँची ही थी, तब तक पीछे से वह भी पहुँच गया। उसी समय पीछे से खेत पर गाँव के ही सरदार सत्ता सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह व उनके ताऊ वहाँ बल्लम, भाला लेकर पहुँच गए और दोनों लोगों ने गाय को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया।
खेत में घुसने पर गाय को मारने के मामले में हुई कार्रवाई
सत्ता सिंह ने गाय को बल्लम मार दी और गाय बुरी तरह से घायल हो गई, गाय के खून बहने लगा, आखिर तड़पती हुई गाय की कुछ समय बाद मौत ही हो गई। पशु चिकित्सा अधिकारी जगदेव सिंह ने मौके पर पहुँच कर गाय के शव का पोस्टमार्टम किया है। पुलिस ने गाय मालिक की तहरीर पर गाँव राठ निवासी सत्ता सिंह पुत्र बिजेंद्र सिंह व उनके ताऊ के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर करवाई शुरू की है।