
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। पूरनपुर में दरवाजे पर शराब पीकर गाली देने का किया विरोध दबंग भाई ने दंपति को पीट दिया। थाना घुंघचाई क्षेत्र के गांव सिकरहना निवासी रामबरन ने शुक्रवार समय लगभग 2ः00 बजे पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया उसका बड़ा भाई रामकृष्ण शराब पीकर दरवाजे पर गालियां दे रहा था।
पीड़ित युवक ने गालियां देने का किया विरोध तो नाराज दोनो भाइयों में मारपीट होने लगी, बीच-बचाव को पहुंची महिला को भी दबंग ने अपने साथी की मदद से पीट दिया। दोनों पक्ष ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की, पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए पूरनपुर सीएचसी भेजा है।