दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। पीटीआर में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने न्यूनतम वेतन दस हजार देने की मांग करते हुए उपनिदेशक को पत्र सौंपा है, उन्होंने पत्र के माध्यम से मांग पूरी ना होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी भी दी है, न्यूनतम दैनिक वेतन कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश की ओर से जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व के उप निदेशक नवीन खंडेलवाल को मांग पत्र सौंप कर दुधवा टाइगर रिजर्व व कतर्नियाघाट में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को दस हजार वेतन मान दिए जाने का उल्लेख करते हुए मार्च 2023 तक पीलीभीत टाइगर रिजर्व में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन जारी करने की मांग की है।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक को दिया गया मांग पत्र
इससे संबंधित क्षेत्रीय बना अधिकारियों को पत्र जारी करने के साथ ही कई और मामलों में उत्पीड़न एवं शोषण पर कार्रवाई के लिए लिखा है। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने वेतन ना मिलने पर कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी है। कर्मचारियों ने हेल्थ कार्ड, आई कार्ड और रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करने की मांग को भी पत्र में लिखा है।