पीलीभीत : पत्नी के इलाज के लिए जमीन बेचने को मजबूर दलित ग्रामीण

पीलीभीत। पंजाब प्रांत में मजदूरी कर रहे एक दलित ग्रामीण ने पत्नी के इलाज के लिए जमीन बेचने को जिला प्रशासन से अनुमति मांगी है। तहसीलदार की जांच आख्या को आधार मानकर अपर जिलाधिकारी न्यायालय से दलित ग्रामीण को अनुमति भी प्रदान कर दी गई।

तहसील पूरनपुर क्षेत्र के गांव उदयकरनपुर निवासी रामचरन पुत्र रामस्वरूप पंजाब में रहकर मजदूरी आदि का काम करते हैं। बीमार पत्नी लीलावती के इलाज को धन की जरूरत पड़ने पर ग्रामीण में जमीन बेचने का फैसला किया। खरीददार प्रवीण कुमार दूसरी जाति का होने पर नियम अनुसार रामचरन को जमीन बिक्री करने के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा और आवेदन करने के बाद अपर जिलाधिकारी न्यायालय से तहसीलदार पूरनपुर से जांच आख्या मांगी गई। पूरनपुर के गांव उदयपुर करनपुर में गाटा संख्या 134 रकबा 0.450 हेक्टर ग्रामीण के नाम दर्ज है। तहसीलदार की रिपोर्ट पर न्यायालय अपर जिलाधिकारी से ग्रामीण रामचरन को नियम शर्तों के साथ जमीन को बिक्री करने के लिए अनुमति प्रदान की गई है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें