पीलीभीत : बेटी के विवाह के लिए जमीन बेचने को दलित की अर्जी मंजूर

पीलीभीत। एक दलित व्यक्ति ने पुत्री के विवाह के लिए जमीन बिक्री करने को अनुमति मांगते हुए अपर जिलाधिकारी न्यायालय में अर्जी लगाई थी। इसके बाद अपर जिलाधिकारी न्यायालय से दलित को जमीन बिक्री की अनुमति प्रदान कर दी गई है।

तहसील पूरनपुर के गांव अमरैया कला के रहने वाले रामभरोसे लाल पुत्र धनीराम ने ग्राम कटैया की जमीन खाता संख्या 168 गाटा संख्या 134 रकबा 0.943 हेक्टर को बिक्री करने के लिए आवेदन किया था। तहसीलदार पूरनपुर ने 11 अक्टूबर 2023 को जांच आख्या प्रस्तुत करते हुए अपर जिलाधिकारी न्यायालय को प्रस्तुत कर दी। आवेदक अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखता था इसलिए जमीन बिक्री से पहले सरकार से अनुमति लेना अनिवार्य था।

बेटी की शादी के लिए जमीन का सौदा कर रहे दलित व्यक्ति ने संदीप कौर पत्नी गुरदेव सिंह निवासी ग्राम कटैया को जमीन देने का फैसला किया और इतना ही नहीं भिन्न जाति में जमीन बेचने के लिए न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया। दलित पिता बेटी की शादी के लिए जमीन बिक्री करने को अपर जिलाधिकारी न्यायलय पंहुचा तो एडीएम कोर्ट से जमीन बिक्री की अनुमति प्रदान की गई। इसके साथ ही आवेदक पिता का भविष्य में ग्राम समाज की भूमि पर कृषि आवंटन के पात्र होने का अधिकार भी जाता रहा। जमीन के अलावा आय के कोई अतिरिक्त स्रोत न होने पर दलित पिता ने बेटी की शादी के लिए जमीन को बिक्री करना उचित समझा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें