
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पूरनपुर-पीलीभीत। घर से भैंस चराने निकले युवक ने गांव के किनारे तालाब पर सहतूत के पेड़ से फांसी लगा ली। युवक के घर ना पहुंचने से परिजनों ने खोजबीन करना जारी दी। युवक का शव गांव के किनारे तालाब पर पर पेड़ से लटका मिला। परिजनों में कहोराम मच गया। मामले की पुलिस को सूचना दी गई। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मुजफ्फरनगर के रहने वाले अजीत पाल सिंह पुत्र मित्रपाल सिंह सुबह 08 बजे घर से भैंस चराने के लिए निकला था। जिसके चलते गांव के किनारे तालाब पर सहतूत के पेड़ पर अजीतपाल ने फांसी लगाकर जीवन लीला को समाप्त कर लिया।
वहीं जब युवक घर पर काफी देर से नहीं पहुंचा तो परिजनों के द्वारा युवक की खोजबीन की गई और काफी देर खोजबीन के बाद गांव किनारे तालाब के किनारे युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। जिससे परिजनों में कहोराम मच गया। भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। और पुलिस के सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की गई। वहीं परिजनों के द्वारा बताया गया कि अजीत पाल शराब का नशा करता था और थोड़ा दिमाग से भी कम था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। थाना प्रभारी आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।