दैनिक भास्कर ब्यूरो
बिलसंडा-पीलीभीत। ब्लॉक कार्यालय के चौकीदार की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। जब यह जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो पूरे परिवार में भी सन्नाटा छा गया। परिवार के लोग ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचे और बीडीओ की मौजूदगी में दरबाजे को खोलकर शव को कमरे से बाहर निकाला। पुलिस ने परिवार के लोगों की सहमति से पंचनामा भरकर शव को परिवार वालों को सौप दिया। ब्लॉक कार्यालय पर ढाकन लाल चौकीदार के पद पर तैनात थे। ब्लॉक परिसर में ही उनका आवास था और वहीं पर रहते थे।
बीडीओ ने विकास खण्ड कर्मचारियों के साथ की शोकसभा
गुरुवार को सुबह काफी समय तक आवास का दरवाजा न खुलने पर ब्लॉक के कर्मचारियों ने परिवार को सूचित किया। इसके बाद परिवार के लोग ब्लॉक पहुंचे और ब्लॉक कर्मचारियों की मौजूदगी में कमरे का दरबाजे को तोड़कर चौकीदार देखा तो ढाकन लाल का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुँची और चौकीदार को सीएचसी में लेकर गई।
हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने चौकीदार को मृत घोषित किया। पुलिस ने परिवार के लोगों की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शव को परिवार के लोगों को सपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष अचल कुमार ने बताया है कि परिजनों की ओर से कोई भी तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है और पोस्टमार्टम के लिए भी परिवार के लोगों ने इनकार किया है।