पूरनपुर-पीलीभीत। कॉन्स्टेबल की पत्नी का किराए के घर में फंदे से लटकता शव मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
सिपाही शुभम खेवरिया पुत्र रमेश चंद्र खेवरिया जनपद सहारनपुर निवासी ग्राम बसेड़ा थाना नागल का निवासी है। जनपद में डायल-112 में सिपाही के पद पर तैनात है। बताया जा रहा है कि सिपाही अपनी पत्नी के साथ पूरनपुर के सरवनपुरी मोहल्ले में किराए पर रहता था।
बीती रात शुभम की पत्नी नेहा ने किराए के घर में फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस में तैनात सिपाही शुभम खेवरिया की 2 साल पहले उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार तहसील रूढ़की के गांव लखनौता चौराहा थाना झबरेडा की रहने वाली नेहा से लव मैरिज हुई थी। बीती रात शुभम ड्यूटी पर गया था।
इस दौरान उसकी पत्नी नेहा घर में अकेली थी। नेहा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति जब ड्यूटी से वापस लौटा, तो देखा की पत्नी का फांसी के फंदे पर शव लटक रहा है। पास में ही खाने की थाली रखी है। जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतिका के पिता विजेंद्र पाल ने आरोप लगाया है कि कई दिनों से मेरी पुत्री के द्वारा उसके ससुराल पक्ष वालों के तरफ से मेरी पुत्री से 100000 लाने का दबाव बना रहे थे। उसकी तबीयत खराब बताकर मायके से रुपये लाने से माना कर दिया। ससुराल के लोगों को कहा कि पापा की स्थिति ठीक नहीं है।
शुभम हुआ उसके माता-पिता के कहने पर घर के हालात खराब हो गए जिस कारण शुभम रोज ड्यूटी से आकर शराब पीकर नशे की हालत में पुत्री को मारता पीटता था, झगड़े से तंग पुत्री पूर्व में भी 2 महीने मेरे घर पर रही थी फिर दोबारा रिश्तेदार व परिजनों के कहने पर बेटी को ससुराल भेज दिया था। इसके बाद भी शुभम अपनी हरकतों से बाज नहीं आया इससे पूर्व भी शुभम ने पुत्री का गला दबाकर मारने की कोशिश की थी। इन सब से परेशान होकर मेरे पुत्र ने हत्या की जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पूरे मामले में मृतक के पिता ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
इंसेट बयान- राजीव कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक।
महिला के सुसाइड करने की जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है। महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।